समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 03 बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहुआ गाँव में 04 अगस्त मंगलवार की दोपहर के समय बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 03 बच्चियों की मौत हो गई एवं एक बच्ची की हालत गंभीर है। जब इस घटना की जानकारी रोसेरा थाना को दिया गया उसके बाद सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुँच मामले की जांच में लग गए।
मृतकों की पहचान रहुआ के वार्ड नंबर 07 निवासी निराली परवीन उम्र 18 वर्ष पिता सनाउल्लाहक, रोशनी परवीन उम्र 14 वर्ष पिता मो० मुख्तार और हसनपुर थाना निवासी मुस्कान कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता मोहम्मद सरवर के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से 4 बच्चियाँ गंडक नदी में नहाने गए थे। इसी क्रम में अधिक पानी होने के कारण 03 बच्चियाँ बाहर नहीं आ सकी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तबतक तीनों ने अपना दम तोड़ चुकी थी। एक बच्ची को बेहोसी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।