सेफ एक्स्प्रेस कूरियर कंपनी के द्वारा बिहार में शराब की हो रही थी डिलीवरी, पुलिस ने किया 02 लोगों को गिरफ्तार
पटना में सेफ एक्स्प्रेस कूरियर कंपनी के द्वारा कोरोनाकाल में लॉकडाउन का फायदा उठा कर सैनेटाइजर के नाम पर गाड़ी भर भर कर शराब की डिलीवरी किया जा रहा था। जिसमें पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है और इसमे शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
आज अवैध उत्पाद विभाग ने इस राज का भंडाफोर किया है की सेफ कूरियर एक्स्प्रेस कंपनी के द्वारा दिल्ली से शराब की डिलीवरी पटना में की जाती थी और फिर पटना से बिहार के सभी जिलों में सप्लाइ की जाती थी। विभाग को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर जब जांच किया गया तो शराब के कई कार्टून बरामद हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विशेष टीम का गठन कर जब पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो कूरियर के पैकेट में सैनेटाइजर के नाम पर कई कार्टून शराब बरामद किया गया है। इस शराब की अवैध धंधे को लेकर विभाग ने कहा है की यह पूरा धंधा लॉकडाउन के बीच शराब माफ़ियों के इशारों पर किया जा रहा था।
अवैध उत्पाद विभाग ने बताया है की हमलोग ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर इन धंधा में शामिल बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।