समस्तीपुर: 02 दिसंबर से चार केंद्रों पर ली जाएगी D.El.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा!
D.El.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा: समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने D.El.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा तीथी के साथ कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 02 दिसंबर से एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 दिसम्बर से शुरू की जाएगी। D.El.Ed की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष दोनों की परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।
पहली शिफ्ट का समय सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर के 02 बजे से लेकर शाम के 05 बजे तक रखा गया है। D.El.Ed प्रथम वर्ष की परीक्षा 02 दिसंबर से शुरू होगी एवं 03, 04, 05, 07 एवं 08 दिसंबर तक सभी सभी विषयों की परीक्षा ले ली जाएगी।
वही D.El.Ed द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 दिसंबर से लेना शुरू की जाएगी एवं 11, 12 एवं 14 दिसम्बर तक सभी विषयों की परीक्षा ले ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए समस्तीपुर में चार केंद्र बनाए गया है जिसमें बालिका उच्च विद्यालय घोसलेन, RSB इन्टर विद्यालय, तिरहुत अकादमी एवं बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर शामिल है।