समस्तीपुर: स्कार्पियो की चपेट में आने से 05 वर्षीय बच्ची की मौके पर हुई मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कार्पियो की चपेट में आने से एक पांच वर्ष की बच्ची की मौत वही हो गयी। इसी बच्ची की बहन भी जख्मी हो गयी जिसका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। मृत बच्ची की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी चौक पर के स्थानीय निवासी धीरज कुमार शाह की पुत्री स्मृति के रूप में हुआ जबकि इसकी बहन की नाम सृष्टि बताया गया है।
यह घटना तकरीबन संध्या 3 बजे का है घटना से आक्रोशित गांव वालों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया। पूछने पर बताया गया घटना होने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया , वहाँ के स्थानीय निवासी द्वारा पीछा करने पर भी वह नही पकड़ाया ,लेकिन वही पास में लगे CCTV के द्वारा गाड़ी का पहचान कर लिया गया है।
वहाँ के स्थानीय प्रशासन के द्वारा अस्वाशन दिया गया है कि जल्द ही गाड़ी चालक पर करवाई किया जाएगा। आपको बता दे यह स्कोर्पियो मंगलगढ़ की ओर से आ रही थी। वहां लगा जाम को हटाने में रोसड़ा के थाना अध्यक्ष को तकरीबन तीन घंटे का समय लग गया । घटना को देख परिजनों में मातम फैला हुआ है। घटना के बाद धीरज के घर पर लोगो का भीड़ जमा हो गया।