समस्तीपुर: सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में बूढ़ी गंडक में लुढ़क गया कार, कार सवार लोग बाल बाल बच गए
समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर से रोसेड़ा जाने वाली स्टेट हाईवे 88 पर सिंघीयाघाट और बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर रोसेड़ा को जोड़ने वाली पुल के बीच में सड़क किनारे स्थित समसान घाट के निकट रोसेड़ा से समस्तीपुर आ रही एक इंडिगो कार सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में अपना संतुलन खो दिया और पानी से लबाबल भड़े बूढ़ी गंडक में लुढ़क गई।
असंतुलित होने से इंडिगो कार बूढ़ी गंडक में तो लुढ़क गई लेकिन कार सवार लोगों की किस्मत अच्छी थी जिसके कारण कार में सवार तीन लोगों को स्थानीय राहगीरों ने नदी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा लिया। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार इंडिगो कार चालक सामने से आ रही ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रही थी।
लेकिन आगे निकलने के चक्कर में इंडिगो कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार में सवार एक महिला एवं दो पुरुष कार के साथ ही बूढ़ी गंडक नदी में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों की सहायता से कार सवार लोगों को बचा लिया गया एवं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस ने नदी में से कार को बाहर निकलवाया।