समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण, एक भी MBBS या विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं
समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन शुक्रवार को उस समय बिचलित हो उठे, जब समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित कोविड केयर सेन्टर का उन्होंने निरीक्षण किया। विधायक ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था देख कर नाराजगी जताते हुए कहा कि यहाँ एक भी MBBS या विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैl आयुष चिकित्सको के भरोसे कोविड केयर सेन्टर को छोड़ दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक पहलू हैl
उन्होंने यहां 3 से 4 MBBS या विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने, A ग्रेड नर्स एवं अनुभवी आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (EMT) को तैनात करने, ससमय मरीजों को भोजन एवं दवा मुहैया कराने, मरीजों के परिजनों से अच्छा व्यवहार करने, बेडो की संख्या 50 से 100 करने, ऑक्सीजन सिलेण्डरों की संख्या को बढ़ाने, मेडिकल स्टाफ की संख्या में वृद्धि करने, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने, वरीय पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर व्यवस्था का जायजा लेने तथा बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कराने की मांग कियाl
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में वरीय पदाधिकारियों से बात की जाएगी। निरीक्षण में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया चंदन कुमार राय, जिला राजद नेता रामकुमार राय, युवा राजद के प्रांतीय नेता पप्पू यादव, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव आदि मौजूद थेl मौके पर चिकित्सक डाo अरुण कुमार, नर्स पूनम कुमारी, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन राजेश कुमार भी मौजूद थेl
Reported by: Md Imamuddin