समस्तीपुर: विडिओ वाइरल होने के बाद LPG गैस होम डेलीवरी कर्मी को किया गया निलंबित…
समस्तीपुर जिलें के बिभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कापन के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अदिति गैस एजेंसी के LPG गैस होम डेलीवरी कर्मियों के द्वारा ग्राहकों से रशीद पर अंकित राशि से अधिक राशि की मांग करने एवं खुल कर ग्रहको से अधिक पैसा की मांग करने पर एक युवक द्वारा विडिओ बना कर वाइरल कर दिया गया जिसके बाद गैस एजेंसी ने उस कर्मी पर कारवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
SFI के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने भूसवर में एक एलपीजी गैस की होम डेलीवरी करने वाले कर्मी का विडिओ तब बना लिया गया जब कर्मी ने रशीद पर अंकित 674 रुपये गैस की कीमत के बदले ग्राहकों से 720 रुपये की मांग किया। विडिओ बनाने के बाद कुछ ग्राहकों से भी फीडबैक लेकर उस विडिओ को सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया गया। जिसके बाद गैस एजेंसी के मालिक ने कारवाई करते हुए उस गैस वितरक कर्मी को निलंबित कर दिया।
गैस एजेंसी के प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा की रशीद पर जितनी अंकित राशि है ग्राहकों से उतनी ही लेनी है यदि इससे ज्यादा किसी भी ग्राहक से कोई भी गैस वितरक कर्मी लेता है तो उसके ऊपर भी यही कारवाई की जाएगी।