Samastipur
समस्तीपुर: वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबद्धा गांव में गुरुवार की रात को किए गए वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवको को शंका के आधार पर रोक कर दोनों युवकों की जांच कि जांच कि गई तो एक युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जांच अभियान के दौरान एक युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई। ये पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
गिरफ्तार युवक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद निवासी राहुल कुमार एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी पिंटू कुमार के रूप में गई है। दोनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करने में लग गई है।