समस्तीपुर: वाया नदी में डूबे हुए युवक का शव किया गया बरामद!
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर उंडी गांव में तिवारी पुल के नज़दीक वाया नदी में स्नान करने के दौरान युवक की मौत हो गई थी। शुक्रवार को युवक अपने दोस्त के साथ स्नान करने गया था इसी क्रम में वह नदी के गहरे पानी में चला गया था जिनके कारण उसकी मौत हो गई थी। उसका शव 42 घंटे के बाद रविवार को गोरगमा कोचिलवन के पास में तैरता हुआ मिला है।
सूचना के अनुसार शुक्रवार को शव निकालने में देरी होने पर स्थानीय लोगों ने जीबी इंटर के पास समस्तीपुर-पटोरी पथ पर टायर जलाकर रोड जाम किया था तथा जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। मृत युवक की पहचान चकसलेम गांव के प्रयाग पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में किया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग करने पर लगभग 25 घंटे के बाद एसडीआरएफ टीम ने 02 बोट के साथ आय करीब 8 घंटे तक तक शव को खोजने में नाकाम रही। शाहपुर उंडी गांव के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि रविवार को सुबह गोरगामा कोचिलवन के पास में तैरता हुआ मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई हैं।