समस्तीपुर: रेलवे बोर्ड ने दिया डिजल लोकोमोटिव शेड बंद करने का आदेश, बंद होंगे मेंटेनेंस कार्य

समस्तीपुर रेलमंडल मुख्यालय का एक मात्र डीजल लोकोमोटिव शेड जो की पूर्ण रूप से विकसित भी नहीं हो पाया है अभी तक ना ही 20 वर्षों के बाद कोई विस्तारीकरण किया गया है ना ही इस शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किया गया। आपको बता दें की समस्तीपुर डीजल शेड का शिलान्यास 1996 ईस्वी में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा किया गया था एवं इसका उद्घाटन 2001 में कीया गया था।
तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने यहाँ की आवस्यकताओं को देखते हुए गोंडा और न्यू जलपाईगुड़ी के मध्य समस्तीपुर डीजल लोकोमोटिव शेड का स्थापना किया था। 1998 ईस्वी में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर डीजल लोकमोटिव शेड का निरीक्षण कर 2001 में इसका उद्घाटन किया था।
उद्घाटन के समय ही इस शेड को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड में बदलने की बात कही गई थी पर ये लागू नहीं हो पाया। वर्तमान समय में समस्तीपुर डीजल लोकमोटिव शेड में 148 डीजल इंजनों का मेंटेनेंस कार्य होता आ रहा है। लेकिन रेलवे बोर्ड के आदेश के कारण इस डीजल शेड को कन्डमनेशन किया जा रहा है।
जिसके वजह से डीजल लोकमोटिव शेड में डीजल इंजनो की संख्या धीरे धीरे घटते जा रही है और डीजल शेड बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। इसके संबंध में जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय ने रेलमंत्री को पत्र लिख के कहा है की जननायक की जन्मभूमि और कर्मस्थली के साथ साथ उद्योगिक रूप से अविकसित जिले को ध्यान में रख कर तत्कालीन रेलमंत्री रामविलस पासवान ने समस्तीपुर जिले के विकास के लिए डीजल लोकोमोटिव शेड का शिलान्यास किया था।
यह जिला केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी का कर्मस्थली है तथा राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर एवं लोकसभा सदस्य प्रिंस राज जी का कार्य क्षेत्र है। साथ ही रामविलस पासवान जी भी एक बार सांसद रह चुके है। इसके बावजूद भी इस जिले के एक मात्र विकास की किरण डीजल लोकमोटिव शेड को बंद किया जा रहा है जो जिले के लोगों एवं रेल कर्मियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
और पढ़ें।
- OnePlus का नया 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 Pro 5G बजट में लॉन्च – 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ
- Acer Aspire 3 लैपटॉप सिर्फ ₹14,990 में, Windows 11 और दमदार फीचर्स के साथ मिल रहा शानदार ऑफर!
- HP OmniBook 5 Launch: 2K डिस्प्ले, 16GB रैम और AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ दमदार लैपटॉप, कीमत ₹75,990 से शुरू
- Bihar News: सड़क हादसे में JDU नेता की दर्दनाक मौत, NH-139 पर हुआ भीषण एक्सीडेंट
- सिर्फ ₹9,000 में घर लाएं TVS Jupiter 125 स्कूटर, जानिए कीमत, फीचर्स और EMI प्लान की पूरी डिटेल