समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन किशोर, डूबने से दो की मौत एक को सुरिक्षत निकाला गया
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक के जितवारपुर कोठी घाट पर होली के दिन होली खेलने के बाद नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूबने से दो की मौत हो गया। एक किशोर को सही सलामत बचा लिया गया। दो मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ के रहने वाला राजू राय का पुत्र राजकुमार और रामप्रवेश राय का पुत्र निरंजन कुमार के रुप में किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों किशोर होली खेल कर नदी में नहाने के लिए गया। नहाने के दौरान तीनों किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगता हैं। डूबते हुए देख घाट पर कपड़े धो रही महिला ने शोर मचाने लगी। स्थित लोगों ने आकर नदी में कूद पड़े डूबते हुए किशोर को बचाने के लिए, डूबे किशोरों में से एक को सही सलामत निकाल लिया गया और दो लापता हो गया।
वहीं, लापता किशोर को करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद लोगों ने दोनों को खोज निकाले। लेकिन जब तक दोनों का मौत हो चुकी थीं। स्थित लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना का सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।