समस्तीपुर: मिलन समारोह में भाजपा और जदयू के दर्जनों नेता राजद में हुए शामिल
समस्तीपुर जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में आयोजित “मिलन समारोह” में रविवार को भाजपा तथा जनता दल यूनाइटेड के लगभग 02 दर्जन कार्यकर्ता (21 लोग) पार्टी छोड़ कर राजद में शामिल हो गए। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश झा, नीलानंद झा, चुलबुल झा, अविनाश कुमार, मनीष कुमार मिश्र, जदयू नेता मुकेश कुमार सहनी, रामविनेश राम, विक्की कुमार, परितोष कुमार तथा अविनाश कुमार सहित 02 दर्जन NDA कार्यकर्ताओ ने राजद की सदस्यता प्राप्त कर लिया।
सभी राजद में शामिल होने वाले सदस्यों को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने माला, मिठाई, पाग से स्वागत करके राजद में शामिल कराया एवं उन्हें राजद की प्राथमिक सदस्यता प्रदान किया। “मिलन समारोह” की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, स्वागत सम्बोधन राजद नेता मोo अरशद अली राजा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला राजद महासचिव सुंदेश्वर राय के द्वरा की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि राजद A to Z की पार्टी है। राजद का मूल आधार सामाजिक न्याय, परस्पर सदभाव एवं कौमी एकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है l राजद में कार्यकर्ताओ के मान-सम्मान का ख्याल सदैव रखा जाता है। राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश झा को राजद की प्राथमिक सदस्यता प्रदान करने के उपरांत उन्हें जिला राजद महासचिव के रूप में भी मनोनीत किया।
मिलन समारोह में मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सदानंद झा, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय, प्रांतीय नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, मोo अरशद अली राजा, कार्यालय सचिव रोशन यादव तथा राजद नेता शिवजी महतो सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।