समस्तीपुर: महेश्वर हजारी के द्वारा मुक्तापुर जूट मिल का भोंपू बजाकर किया गया शुभारंभ…
समस्तीपुर: उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा मुक्तापुर जूट मिल का भोंपू बजाकर किया गया शुभारंभ। पिछले 3 वर्षों से बंद पड़े मुक्तापुर जूट मिल को रविवार को सायरन बजा कर महेश्वरी हजारी के द्वारा किया गया शुभारंभ। जूट मिल के चालू हो जाने से अब लगभग 4 हजार लोगों को फिर से रोजगार मिल जाएगा। जूट मिल के शुभारंभ होने से मजदूरों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली है।
मिल का शुभारंभ करने के बाद मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा बताया गया की मिल को चालू करने के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की गई। 26 करोड़ 60 लाख रुपये एसएफसी के यहां बकाया है जिसे 3 दिनों के भीतर ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वही मिल पर 70 लाख रुपये का बिजली बिल का बकाया है उसे भी 3 दिनों में जमा करवा दिया जाएगा। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मिल का बिजली कनेक्शन को फिर से चालू कर दिया गया है।
वही जूट मिल के शुरू होने से लगभग 4 हजार मजदूरों को इस मिल में रोजगार मिलेगा। मंत्री के द्वारा बताया गया है की मिल में उत्पादन 15 दिनों के अंदर ही शुरू कर दी जाएगी। वही वर्षों से निराश मजदूर जिन्हे कोई रोजगार नहीं था उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली है। यह मिल 6 जुलाई 2017 से बंद पड़ा हुआ था जिसका पुनः शुभारंभ 13 सितंबर 2020 को माहेश्वरी हजरी के द्वारा किया गया।