समस्तीपुर ब्रेकिंग: घर में घुस कर अपराधियों ने की मारपीट एवं फ़ाइरिंग, महिला समेत 02 लोग जख्मी
समस्तीपुर जिलें के मुफ्फसील थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर डाढ़िया में हथियार से लैस कुछ बदमाशों ने सोमवार की देर रात्री में एक घर में घुस कर लोगों के साथ किया मारपीट एवं फ़ाइरिंग। इस घटना में 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है।
घटना में जख्मी लोगों की पहचान नारायणपुर डाढ़िया गाँव निवासी कमेश्वर महतो की 40 वर्षीय पत्नी पूनम देवी एवं उनका 25 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुची मुफ्फसील थाना की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा की गई फ़ाइरिंग में मुरारी कुमार के सिर को छूते हुए गोली निकल गई जिससे की वो बाल बाल बच गए।
घटना के संबंध में घायल पूनम देवी के द्वारा दी गई बयान में बताया गया है की सोमवार की देर रात्री पति पत्नी दोनों अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे इसी क्रम में हथियार के साथ 04 अपराधी घर में घुस गया और उनके बड़े पुत्र मनीष कुमार को खोजने लगा। उसके छोटे पुत्र मुरारी कुमार के द्वारा विरोध करने अपराधियों ने उन्हे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। साथ ही कई राउन्ड फ़ाइरिंग भी किया जिसमें पड़िता का छोटा पुत्र मुरारी कुमार बाल बाल बच गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे लोगों को देख अपराधियों ने हवाई फ़ाइरिंग करके खुद को भीड़ से बचाते हुए वहा से भाग निकला। पुलिस के द्वारा घटनस्थल से कुछ खोखे भी बरामद की गई है। वही घटना का कारण आपसी रंजिस एवं शराब कारोबार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के द्वारा बताया गया है की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है दोषियों पर कारवाई की जाएगी।