समस्तीपुर: बाइक एवं ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल रेफ़र
बाइक एवं ऑटो की टक्कर: समस्तीपुर जिलें विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरपुरा पटपारा सिमान पर बुधवार को बाइक एवं ऑटो के बीच हुई जोड़दार टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती करवाया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफ़र कर दिया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है की वह अपने घर से रोसड़ा विद्युत कार्यालय में अन्य दिनों की भांति ही जा रहे थे इसी क्रम में भरपुरा पटपारा सीमान पर पहुचे तो सामने से आ रही एक ऑटो को देखते हुए दोनों ने अपना संतुलन खो दिया एवं एक दूसरे के साथ टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों विद्युत कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
घायलों की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र विपिन कुमार एवं समस्तीपुर के धरमपुर निवासी लक्ष्मी राम का पुत्र दिलीप कुमार राम के रूप मे किया गया है। घायलों के बारे में बताया जा रहा है की दोनों व्यक्ति रोसड़ा विद्युत कार्यालय में कर्मचारी के तौर पर कार्य करते है। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी ली।
रिपोर्टर: केशव बाबू