Samastipur
समस्तीपुर: बस ने मारी बाइक में ठोकर बाइक सवार हुआ घायल, लोगों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर से रोसड़ा जाने वाली मुख्य पथ पर बुधवार को विशनपुर मोरदिवा गाँव के नजदीक एक बस ने एक बुलेट में ठोकर मार दिया जिसके कारण बुलेट सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। स्थानिय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना होने के बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने सड़क पर भीड़ लगा दिया जिसके कारण यातायात घंटों तक पूरी तरह से बाधित रहा। बस और बाइक की टक्कर इतना ज़ोरदार था कि बुलेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मुफ्फसिल थाना रोड पर से बाइक को हटवा कर लोगों की भीड़ को खत्म किया तब जाकर यातायात फिर से शुरू किया गया। वही लोगों का कहना है कि सड़क पर से ब्रेकर हटा देने के कारण आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है।