समस्तीपुर: बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पे CSP संचालक से लूटा 45 हजार रुपए
SP संचालक से लूटा 45 हजार रुपए: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा स्थति एक CSP केंद्र पर मंगलवार की दोपहर के समय अज्ञात 02 बाइक पर सवार होकर आए 03 की संख्या में अपराधियों ने खाता खुलवाने का झांसा देकर केंद्र के अंदर घुस गया। फिर CSP संचालक के माथे में पिस्तौल सटा कर उसके काउन्टर पर मौजूद 45 हजार रुपए लेकर भाग निकला।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने जाते जाते फ़ाइरिंग भी किया जिसमें CSP संचालक की जन बाल बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर के समय पिस्तौल के साथ 02 बाइक पर सवार होकर आए 03 की संख्या में अपराधियों ने बिना मास्क लगाए आया था।
CSP संचालक संजय कुमार के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया है क 03 अपराधियों के द्वारा 45 हजार रुपए की लूट की गई है। साथ में जान से मरने की नियत से मेरे ऊपर गोली भी चलाई गई जिसमें वे बाल बाल बच गए।