समस्तीपुर: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर किया गया “किसान गोष्ठी” का आयोजन
समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में गुरुवार को किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति-शेष चौधरी चरण सिंह जी के जयंती अवसर पर “किसान गोष्ठी” का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव के द्वारा की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूं। चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे, देश उनके योगदान को हमेशा के लिए याद रखेगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौ० चरण सिंह बड़े बुद्धिमान्, विद्वान्, अर्थशास्त्रज्ञ, प्रवीण राजनीतिज्ञ, कुशल शासक, कर्मयोगी, निडर एवं ईमानदार, निपुण कार्यकर्त्ता, सिद्धान्तों के धनी, स्वाभिमानी, सत्य के पुजारी, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरोधी, सच्चे गांधीवादी, भारतवर्ष के किसानों के वास्तविक नेता तथा मजदूरों एवं गरीबों के मसीहा, एक महान् देशभक्त थे। वो अपने देश की भलाई में रुचि रखते थे और उनकी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति श्रद्धा थी।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव सदानंद झा, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव ललन यादव, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान, जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, जिला महासचिव अरुण राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, राजद नेता संदीप सरकार तथा शिवजी महतो एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।