समस्तीपुर: पुलिसकर्मी ने युवक को बस से नीचे उतारकर पीटा, फिर थूक चटवाया, जानें पूरा मामला
समस्तीपुर में पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक की पिटाई करते हुए एवं थूक चटवाते हुए सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल हो रहा है। जिसको लेकर समस्तीपुर पुलिस की काफी आलोचना की जा रही है। वाइरल विडिओ में बताया जा रहा है की हॉक्स टीम के पुलिसकर्मी ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और पांच बार थूक चटवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विडिओ वाइरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनय तिवारी ने पूरे 10 सदस्यों वाली हॉक्स टीम को सस्पेंड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की एक युवक बस से जा रहा था इसी दौरान उसने खिड़की से गुटका बाहर थूक दिया। उसी दौरान बस के बगल से गुजर रहे हॉक्स टीम के एक जवान को थूक पड़ गया। जिसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने बस को रुकवाया और थूक फेंकने वाले युवक को नीचे उतारा और उसे जमकर पीटा फिर पांच बार उससे थूक चटवाया।
वहीं विडिओ के संदर्भ में पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे लात घूसों से जमकर पीटा और उससे पांच बार थूक चटवाया है। किसी ने अपने मोबाईल कैमरे से इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 सदस्यों वाली पूरे हॉक्स टीम को ही सस्पेंड कर दिया है। एक पुलिसकर्मी की गलती के कारण सजा अन्यों को भी भगुतनी पड़ रही है।
अधिकारियों का कहना है कि जवान को कानून के तहत उसे सजा दिलानी चाहिए थी ना कि खुद कानून को अपने हाथ में लेकर ऑन द स्पॉट फैसला करना चाहिए था। पुलिस जवान की इस हरकत से पुलिस की काफी बदनामी हुई है। भविष्य में अन्य कोई भी पुलिसकर्मी ऐसी हरकत दोबारा न करे इसके लिए सबक देने के लिए अन्य जवानों को सस्पेंड किया गया है।