समस्तीपुर: पांच की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने BSS फाइनैन्स कर्मी से की 7 लाख रुपए की लूट
समस्तीपुर जिलें के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवासपुर गांव के निकट शुक्रवार की दोपहर को तीन बाइक पर सवार होकर आए पांच की संख्या में अपराधियों ने BSS फाइनैन्स कर्मी से 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। इधर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पटोरी पुलिस सक्रिय होकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में BSS फाइनैन्स कर्मी आशुतोष कुमार के द्वारा बताया गया है की शुक्रवार की दोपहर आपने अन्य साथियों के साथ में बैंक ऑफ इंडिया के कौवा चौक ब्रांच में 7 लाख रुपया जमा करवाने के लिए जा रहे थे इसी क्रम में पहले से पीछा कर रहे तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या अपराधियों ने हवासपुर गांव के निकट स्थित मस्जिद के पास में रोक कर सिर में बंदूक सटा कर पैसे से भरी बैग छिन लिया उसके बाद समस्तीपुर की ओर भाग निकला।
घटना को वारदात देने के बाद फाइनैन्स कर्मी ने घटना के बारे में आपने अधिकारियों को बताया एवं पटोरी थाना को बताया जिसके बाद पटोरी थाना के थानाध्याक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गए है एवं घटना को लेकर बताया गया है की मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच की जा रही है।