समस्तीपुर: पत्नी को चाकू घोंपकर मारने वाला हत्यारा पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिलें के मुसरिघरारी थाना क्षेत्र के अंतरगत न्यू बस स्टैन्ड के पास किराया लेकर रहने वाले एक परिवार में एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी को ही चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था। इस मामले में मृतका के भाई के द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला को छानबीन करने में जुट गई थी।
घटना को लेकर मुसरिघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपने सहयोगी की सहायता से आरोपित पति को पटोरी थाने के धरमपुर बांदे स्थित उसके आवास से मंगलवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है एवं बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में मृतका की भाई वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी रत्नेश कुमार ने अपने बहन की हत्या उसके ही पति के द्वारा किसी बात को लेकर करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उक्त आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।