समस्तीपुर: पटेल मैदान स्थित वाहन कोषांग में करेंट लगने से हुई एक चालक की दर्दनाक मौत
समस्तीपुर पटेल मैदान में चुनाव कार्य के लिए जब्त कीये गए वाहनों में से एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत तब हो गई जब वो नहाने के लिए वाहन कोसांग में के स्थित एक कल पर गया। शनिवार की सुबह जब चालक नहाने के लिए कल पर गया उस कल में बिजली की अर्थिंग की तार जोड़ी हुई थी जिसके कारण कल में करंट आ जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
वही मृत चालक की पहचान लखिसराई जिलें के बड़हिया पहारपुर गाँव निवासी मुकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। वही इस घटना को लेकर अन्य वाहन चालक एवं खलासियों ने आक्रोश में आकर गोलंबर चौक के पास मृतक के शव को रख कर समस्तीपुर मुसरिघरारी पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया गया।
हंगामा कर रहे चालक एवं खलासी मृतक के परिवार को सरकार के द्वारा घोषित पंद्रह लाख रुपए के साथ परिवार के एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर अड़ गए। वही आक्रोशित लोगों ने अपनी मांग पड़ अड़े रहे जिसके बाद प्रसासनिक पदाधिकारियों को उनकी बात को मानना पड़ा।
वही लखिसराई से मृतक की पत्नी के पहुचने के बाद मृतक की पत्नी चुनचुन देवी के नाम से 15 लाख रुपए का चेक उनके हाथ में सौपा गया उसके बाद सुबह से आंदोलन कर रहे लोगों ने शाम के समय में विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया। साथी ही नगर थाना में घटना के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया।