समस्तीपुर: पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर मुखिया जी ने दिया दारू पार्टी, मुखिया समेत 4 लोग गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्पूरीग्राम पंचायत के निवर्तमान मुखिया संजीत पासवान के द्वारा पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा था दारू पार्टी, इसी क्रम में किसी ने दारू पार्टी का विडिओ बना कर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के व्हाट्सप्प पर विडिओ एवं कुछ फ़ोटोज़ भेज दिया। विडिओ एवं फ़ोटोज़ का अवलोकन करने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को आरोपी मुखिया समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो० सेहबान हबीब फखरी के द्वारा प्रेस कान्फ्रन्स के माध्यम से दी गई।
प्रेस कान्फ्रन्स के माध्यम से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष समस्तीपुर सह पुलिस निरीक्षक अंचल ने बताया की उनके व्हाट्सएप्प पर किसी व्यक्ति ने दो वायरल विडियों एवं कुछ फोटोग्राफ्स भेजे थे। जिसका अवलोकन करने पर विडिओ में मौजूद व्यक्ति मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड संख्या 10 निवासी स्व0 गिरीश प्रसाद सिंह के पुत्र एवं वांछित अपराधकर्मी चंदन कुमार सिंह के घर के अंदर कर्पूरीग्राम पंचायत के निवर्तमान मुखिया संजीत पासवान के नेतृत्व में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें चंदन सिंह के साथ अन्य लोग भी सम्मिलित हैं।
बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है एवं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में आदर्श आचार संहित लागू है। मुखिया प्रत्यासी एवं पूर्व मुखिया संजीत पासवान एवं उनके द्वारा आयोजित की गई शराब पार्टी में सम्मिलित लोगों के द्वारा बिहार मद्य निषेध अधिनियम एवं आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं त्वरित कारवाई करते हुए कर्पूरीग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 07 में छापामारी कर सोनू कुमार सिंह के दुकान के सामने मुखिया प्रत्याशी संजीत पासवान को सोनू कुमार सिंह के साथ पकड़ा लिया गया।
मामले के संबंध में 16 सितंबर को मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-382/2021 एवं धारा-130/141 बिहार पंचायती राज्य अधिनियम-2006 एवं 37(ए)(बी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत मुखिया प्रत्याशी संजीत पासवान एवं अन्य 06 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ करने के क्रम में पुलिस को पता चला की पार्टी में संजीत पासवान पिता-शंकर पासवान, सोनू कुमार सिंह पिता-धिरेन्द्र प्रसाद सिंह, चंदन कुमार सिंह पिता-स्व० गिरीश प्रसाद सिंह, पिन्टु कुमार सिंह पिता-स्व0 गिरीश प्रसाद सिंह, धीरज कुमार साह पिता-शिव कुमार साह, अजय कुमार पिता-महेश्वर साह, मनोज कुमार साह पिता-राम स्वार्थ साह शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तियों में कर्पूरीग्राम पंचायत निवासी संजीत पासवान (मुखिया पद के प्रत्याशी) एवं सोनू कुमार सिंह पिता-धिरेन्द्र प्रसाद सिंह, साकिनान-डढिया बेलार वार्ड नम्बर-4 निवासी अजय कुमार पिता-महेश्वर साह, मनोज कुमार साह पिता-राम स्वार्थ साह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया गया है की आगामी पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। लेकिन विडिओ वाइरल होने के बाद मुखिया जी का सपना अधूरा रह जाएगा। पुलिस द्वारा गठन किया गया विशेष टीम में मो० सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर, पु०नि० प्रवीण कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, पु०नि० विक्रम आचार्या पुलिस निरीक्षक सदर अंचल एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।