समस्तीपुर: नल जल योजना की जांच में J.E को मिली गड़बड़ी, BDO ने मांगा स्पष्टीकरण…
समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में नल जल योजना की जांच की गई जिसमें J. E. ने बहुत सारी गड़बड़िया निकाला है। जांच करने के बाद जेई के द्वारा बताया गया है की योजना कार्य में गुणवत्ता का थोड़ा सा भी ख्याल नहीं रखा गया है।
वही तकनीकी सहायक राहुल कुमार के द्वारा बताया गया है की भौतिक सत्यापन करने के बाद ये पता चला है की योजना का कार्य प्राकलन के अनुसार नहीं किया गया है। मेन पाइप लाइन की गहराई 3 फिट 6 इंच करने के जगह पर 1 फिट 4 इंच ही राखी गई है। पाइप भी लो क्वालिटी का उपयोग किया गया है।
पानी टंकी से कुछ दूरी पर से मेन पाइप भी 3 जगहों पर टूटा हुआ मिला है साथ ही वार्ड संख्या 01 के लगभग आधे घड़ों में यूपीवीसी कनेक्शन नहीं पाया गया है। इस पर BDO धीरज कुमार ने वार्ड क्रियान्वन और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव से सपष्टीकरन की मांग की है।
उनके द्वारा बताया गया है की योजना का कार्य प्राक्कलन के अनुसार किया जाय और इसके बारे में सपष्टीकरन दिया जाय। यदि निर्देशों की अवहेलना की जाती है तो फिर नीलाम वाद पत्र दायर कर दिया जाएगा।