समस्तीपुर: डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली गर्ल्स हाई स्कूल का आलोक कुमार मेहता ने किया शिलान्यास…
समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई में मौजूद गर्ल्स हाई स्कूल/बालिका उच्च विद्यालय में तीन मंजिला इमारत बनाने के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ 13 लाख 24 हजार 700 रुपये की अनुदान राशि दी गई है। जिसका शिलान्यास बुधवार को उजियारपुर विधायक श्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा किया गया।
तीन मंजिला इमारत बनाने को लेकर मेहता जी ने बताया है की विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण वर्ग संचालन के लिए अलग अलग शिफ्टों में बच्चों को बुलाना पड़ता था। इस समस्या से निजात पाने के लिए तीन मंजिल इमारत का निर्माण करवाया जाएगा।
बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत सारांचना निर्माण निगम लिमिटेड के तहत गर्ल्स हाई स्कूल / बालिका उच्च विद्यालय के कुल 7878 वर्ग फिट के परिसर में 8 क्लास रूम, 03 लैब रूम, 01 कंप्युटर रूम, 01 प्राचार्य कक्ष, 02 सामूहिक कक्ष एवं 12 शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है।
मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, प्रदेश सचिव नन्द किशोर महतो, शिक्षिका मीरा कुमारी एवं अन्य शिक्षक और ग्रामीण मौजूद था।