समस्तीपुर: डाका डालने की योजना बना रहे 06 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 02 हुए फरार
समस्तीपुर जिलें के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदो चौक मंदिर के पास डाका डालने की योजना बना रहे 04 अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वही इस गिरफ़्तारी को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है की 31 जुलाई की रात्री करीब आठ बजे में मेदो चौक मंदिर के पास 06 की संख्या में अपराधी एक जुट होकर डाका डालने की योजना बना रहे थे इसी क्रम में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 04 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया वही दो अपराधी भाग निकला। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने कई मामलों में अपनी संलितप्ता को स्वीकार किया है।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर के द्वारा बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए अपराधियों में ये लोग शामिल थे राज किशोर कुमार उर्फ राजा पिता लालन यादव थाना बिथान, राजू यादव पिता घनश्याम यादव थाना बिथान, अरविंद सहनी पिता तरुण सहनी हरिपुर घाट थाना खानपुर, राम कुमार पिता स्वर्गीय राम उचित दास हरिपुर घाट थाना खानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वही दो लोग अनमोल कुमार पिता राजेंद्र यादव और संतोष पासवान पिता सूरज पासवान फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा कांडों में गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश कुमार पिता दिनेश यादव थाना बिथान मनीष कुमार पिता रामचंद्र यादव सुरहा बसंतपुर थाना हसनपुर मोटरसाइकिल चोरी कांड में शामिल है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त राजू यादव और अरविंद सहनी का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है।
विगत माह एमआर गोली कांड के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सहरियार अख्तर बताया है कि अनमोल कुमार, अरविंद साहनी, संतोष पासवान मिलकर घटना का अंजाम दिया। जिसमें अनमोल कुमार गाड़ी चला रहा था, संतोष कुमार ने फायरिंग कर एमआर को घायल कर दिया जिसका इलाज अभी चल रहा है। 20 जुलाई को बखरी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से तीन लाख रूपये नगद एवं उजला अपाचे गाड़ी रुस्तम सुरहा बसंतपुर से लूट लिया था, इस मामले में साजन एवं राजकिशोर संलिप्त है। अभियुक्त से एक देसी पिस्तौल एक गोली, जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल बरामद किया गया है।