समस्तीपुर जिला में राजद कार्यालय परिसर में राजद के सदस्यता अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई
कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न किया गया। बैठक में 12 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे राजद के सदस्यता अभियान की तैयारियों की समीक्षा किया गया है। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव ने किया है। राजद जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों के बीच सदस्यता रसीद का बुक विपरीत किया है और कल 11 फरवरी को सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्षों की बैठक आहूत करने व 12 फरवरी से सदयता अभियान प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि राजद ए टू जेड की पार्टी है और सदस्यता अभियान में समाज के सभी वर्गो का ख्याल रखा जाएगा। राजद जिलाध्यक्ष ने बताया है कि राजद , सामाजिक न्याय व सामाजिक सद्भाव का प्रतीक हैं राजद , गरीब -गुरबों व शोषित-पीड़ितों की बुलंद आवाज हैं। राजद ने सदैव समाज कल्याण , प्रेम , भाईचारा व राष्ट्र के विकास के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया हैं। राजद ने साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लगातार संघर्ष किया हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि देश को संविधान जलाने वालों से बचाने की जरूरत है। धर्मनिरपेक्ष और संविधान में विश्वास रखने वाली ताकतों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतान्त्रिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।
वहीं, मौके पर प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष गंगा यादव , नवीन कुमार , मोo याहया उर्फ बरसाती, दिनेश चौधरी , प्रमोद कुमार राय, अमरजीत चौधरी , शिवचन्द्र प्रसाद यादव, मनोज राय, मोo इसहाख, सुबोध कुमार राय , रामविनोद पासवान , राजेन्द्र राम, जयशंकर राय, रंजीत कुमार रम्भू , मनीष सम्राट, विद्यापति राय, रामभरोस राय, दिलीप पासवान तथा शिवजी महतो आदि मौजूद थे।