Samastipur
समस्तीपुर: जिलाधिकारी का कोरोना रिपोर्ट भी पाया गया पाज़िटिव, पढिए पूरी खबर
समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री शशांक सुभंकर भी कोरोना पाज़िटिव पाए गए है जिसके कारण जिलाधिकारी कार्यालय में उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी ने स्वयं किया है।
17 जुलाई को लिए गए सैम्पल की जांच किया गया जिसमे 29 वर्षीय जिलाधिकारी शशांक सुभंकर का कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया। जिलाधिकारी का रिपोर्ट आने का कारण किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का वजह बताया जा रहा है।
अब जिलाधिकारी कार्यालय मे जीतने कर्मचारी उनके संपर्क मे आए है सभी का सैम्पल लिया जा रहा है। अब कितने और कर्मचारी का रिपोर्ट पाज़िटिव आएगा इसका खुलासा तो सैम्पल जांच होने के बाद ही पता चाल पाएगा। शनिवार को भी जिले में सबसे अधिक कोरोना पाज़िटिव पाया गया है जो की एक दिन में 96 लोग का रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है।
और पढ़े।
- Bihar News: रेल्वे के खराब सुरक्षा और लापरवाही के चलते एक युवती ने गवाई जान
- Bihar News: पत्नी पर था आवेध संबंध का शक, तो पति ने उतार दिया पत्नी को मौत के घाट
- Bihar News: समस्तीपुर से गया जा रहे लोग हाईटेंशन तार की चपेट मे आके पाँच लोग गंभीर रूप से झुलसे
- BSRTC New Buses: नीतीश कुमार के इस फैशले का सबको था बेसबरी से इंतजार! 76 रूट पर चलेंगी 166 सरकारी बसें
- Oppo Reno 14 डिजाइन और फीचर्स लीक: क्या ये बनेगा मिड-रेंज का बेस्ट फोन?