समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 3.5 लाख रुपए किमत की 75 कार्टून शराब किया जब्त, कारोबारी फरार
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदोपट्टी गांव में सीमेंट गोदाम के पास उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार एवं बोलेरो पर लोड 75 कार्टन विदेशी शराब मंगलवार की दोपहर जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए होने की बात बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सुचना मिली थीं कि नये साल के दिन पर शराब बेचने के लिए कारोबारी शराब का स्टॉक कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद गोदाम के पास पहुंचे उत्पाद विभाग टीम को देखकर कारोबारी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के द्वारा की गई।
उत्पाद विभाग टीम के साथ ऋतु कुमारी, दरोगा प्रनेश, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार आदि पुलिस कर्मियों के द्वारा शराब की छापेमारी की गई। शराब के साथ दोनों वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने सोमवार की रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर में शराब की छापेमारी कर रामा साह को गिरफ़्तार किया था और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।