समस्तीपुर: अटूट आस्था का त्योहार “छठ” हमारी गौरवशाली संस्कृति, सामाजिक समरसता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक- अख्तरुल इस्लाम शाहीन
समस्तीपुर में छठ घाटों पर कल बुधवार शाम तथा आज गुरुवार को अहले सुबह राजद के प्रदेश प्रवक्ता-सह -विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई जगहों पर “छठ-पूजा” के अवसर पर आहूत “सांस्कृतिक कार्यक्रमों ” का उदघाटन किया तथा मोटर वोट से विभिन्न घाटों का भ्रमण कर लोगो को शुभकामनाएं दी l छठ घाटों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन के क्रम में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की ” छठ पर्व ” हमें प्रेम , सदभाव, भाईचारा , शांति , परस्पर सहयोग व एकता का सन्देश देती हैंl
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है छठ एवं यह त्योहार पवित्रता और अटूट आस्था का त्योहार है। यह हमारी गौरवशाली संस्कृति का भी प्रतीक है। हम उदयगामिनी के साथ साथ अस्ताचल की भी पूजा करते हैं यानी सब को सम्मान और आदर हमारी संस्कृति की पहचान है l छठ पर्व पर सभी की सुख-समृद्वि की भी कामना करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व हमें सात्विकता, स्वच्छता, प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का भी संदेश देता है।
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन बूढ़ी गंडक नदी में मोटर बोट से नगर निगम क्षेत्र के हरपुर पोखरैरा घाट, हरपुर सहनी ढ़ाला, मगरदही घाट, चौधरी घाट, नीम गली, प्रसाद घाट, पेठिया गाछी, पीपर घाट, नचारी झा घाट, पुरानी दुर्गा मंदिर घाट, हनुमान मंदिर घाट, पासवान घाट, लाल पुल घाट, चकनूर घाट तथा कोठी घाट जितवारपुर सहित अन्य घाटों का उनके द्वारा जायजा लिया गया।
समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को “लोक आस्था का महापर्व छठ” की शुभकामनाएं देते हुए सुख -शांति, हर्ष, उमंग और सफलता की कामना भी कीl वही मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ननकी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, निo सरपंच विष्णु राय, जिला राजद नेता रामकुमार राय, सैयद फैसल आलम मन्नू, प्रमोद कुमार पप्पू एवं अन्य कई लोग मौजूद थेl