Samastipur
समस्तीपुर: अज्ञात अपराधियों ने सो रहे युवक का सिर काट कर उतारा मौत के घाट,
समस्तीपुर जिलें के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा गाँव में मंगलवार की देर रात्री कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा सो रहे एक 20 वर्षीय युवक का किसी धारदार हथियार से सिर काट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई एवं लोगों का भीर लगा गया।
मृतक की पहचान लगमा गाँव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद सिंह के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना के पीछे क्या वजह है ना तो ये सामने आ पाई है और ना ही अपराधियों के बारे में पता चला है।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के बाद युवक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से आक्रोशित लोग के द्वारा पुलिस से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल अपराधी के बारे में कोई सुराग सामने नहीं आ पाया है।