सफला एकादशी व्रत का जानें यहां शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को सफला एकादशी के नाम से भी जानें जाते है। यह एकादशी व्रत का विशेष महत्वपुर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के पुजा किया जाता हैं। साल 2021 का आखरी एकादशी व्रत आज 30 दिसंबर को किया जा रहा है। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी हैं। इस व्रत करने से व्यक्ति को उनको सफलता और इच्छाएं प्राप्त होती हैं।
पुराणों में कहा गया है कि इस दिन भगवान विष्णु की व्रत और पूजन किया जाएगा तो उन्हे हर तरह के पाप खत्म हो जाएगा। भगवान विष्णु के साथ एकादशी तिथि में भगवान विश्वदेव भी होते हैं। इनका असर हमारे विचारों और मस्तिष्क पर होता है इस कारण से एकादशी व्रत किए जानें पर हमें ऊर्जा और पॉजीटिव थिंक बढ़ता हैं। साल के आखरी महीने में खरमास चल रहा है पौष माह और खरमास के मालिक भगवान विष्णु को ही माने जाते हैं। एकादशी पूजन करने से भगवान विष्णु अपने भक्तों से पसंन होते हैं और भक्त की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
आइए जानते हैं पुजा करने की शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि बुधवार 29 दिसंबर को दोपहर 04 बजकर 12 मिनट से स्टार्ट हो चुकी हैं और आज 30 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 40 मिनट पर खत्म हो जाएगी। सफला एकादशी व्रत का पारण 31 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 14मिनट से लेकर 09 बजकर 18 मिनट तक हैं।