शिक्षकों के लिए तोहफा: शिक्षकों के वेतन में किया गया 15% की वृद्धि, जानिए कब से मिलेगा इसका लाभ……
शिक्षकों के वेतन में किया गया 15% की वृद्धि: बिहार के लगभग साढ़े तीन लाख शिक्षकों के वेतन में 15 % की दर से 3 हजार से 4600 रुपए तक प्रति माह वेतन वृद्धि किया जाएगा। बढ़े हुए वेतन का लाभ शिक्षकों को 2021 में 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा। इसका मतलब ये की विभिन्न लेवल के शिक्षकों को लगभग 27,000 से 35,000 रुपए प्रति महिना वेतन भुगतान किया जाएगा वही इन शिक्षकों को EPF का लाभ 2020, 1 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष को वेतन और ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा। प्रति महीना 15,000 रुपए पर 13 % EPF में सरकार अपना अंशदान देगी। अर्थात सरकार EPF मद में 1950 रुपए प्रति महिना जमा कराएगी। इसके बारे में शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने शनिवार को संकल्प जारी कर कहा है कि वेतन वृद्धि और EPF को जोड़ दिया जाए तो प्रतिमाह शिक्षक को 20 प्रतिशत से अधिक का लाभ प्राप्त होगा।
शिक्षकों के द्वारा किया गया समान काम के बदले समान वेतन हरताल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बिहार सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की अनुशंसा के आधार पर 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि सशर्त देने का प्रस्ताव जारी किया था। शिक्षकों के वेतन में यह दूसरी वेतन वृद्धि किया जा रहा है। इससे पहले 1 अप्रैल 2017 से वेतन वृद्धि किया गया था तथा 21 जून 2017 के संकल्प से पे-मैट्रिक्स के आधार पर पुनरीक्षित वेतन भुगतान किया गया था।