लालू यादव के बिरसा मुंडा केन्द्रीय जेल से चिट्ठी लिखने पर मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा है की जेल मैनुअल की धारा 999 की अच्छी तरह से धज्जीयां उड़ाई गई है। मैनुअल की धारा 999 स्पष्ट कहता है कि कैदी द्वारा राजनीतिक पत्र व्यवहार नही किया जा सकता है तो फिर जेल अधीक्षक ने इसकी अनुमति कैसे दे दी ये भी एक गंभीर मामला है पर जान लें कानून के हाथ लंबे होते हैं।
रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद से इस्तीफा देने के बाद लालू यादव के द्वारा लगातार मनाने की कोशिस की जा रही है। इसी बीच लालू यादव ने जेल से चिट्ठी लिख कर रघुवंश को मनाने के लिए बताया गया है की आप आरजेडी से कही नहीं जा रहे है मेरा और आपका पारिवारिक रिश्ता है जल्द स्वस्थ्य होकर आएं हमने मिल बैठकर एक साथ कई फैसले लिये है।
रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद से इस्तीफा देने पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार का बयान आया है की राजद एक पारिवारिक पार्टी बन चुकी है और राजद पार्टी में उन्हें काफी बेइज्जत किया गया है। राजद में जो उनके साथ व्यवहार किया गया है वह सही नहीं था, रघुवंश प्रसाद यदि NDA में आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं।