Entertainment
लता मंगेशकर की सेहत ख़राब का झूठी ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फर्जी खबर से बचे
भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर बीते हफ्तों से ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनको कोरोना संक्रमण के बाद ICU में भर्ती किया गया था। इसी बीच में इनके तबीयत बिगड़ी हुई झूठी ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जो की ये खबर गलत है और आपको इस झूठी ख़बर पर यकीन नहीं करना चाहिए।
लता मंगेशकर की तबियत पहले से ठीक है। डॉक्टर ने इसका अपडेट दिया है। लता मंगेशकर कोरोना के साथ ही निमोनिया से भी ग्रसित हैं। इनकी उम्र 93वें साल में चल रही है सेहत और उम्र को देखते हुए उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है। लता मंगेशकर के सेहत पर अच्छी तरह से नज़र रखा जा रहा है।