भारत ने पार किया 3 लाख कोरोना केस का आंकड़ा, कुल 8718 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रही है की पिछले 10 दिनों में कोरोना का मामला सीधे दुगुना हो गया है। जब से अनलॉक 1 लागू किया गया है तब से भारत में प्रति दिन 10,000 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए जा रहे है। वही प्रति दिन लगभग 250 से 300 लोगों की मौते हो रही है।
यदि इसी प्रकार तेजी से कोरोना का मामला बढ़ता रहा तो अगले 15 दिनों में भारत में लगभग 5 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे। अभी तक भारत में 8718 लोगों की मृत्यु हो चूकी है। यदि वर्तमान में जिस दर से लोग कोरोना संक्रमण से मर रहे है अगर यही दर से बढ़ता रहा तो भारत की स्थिति बहुत ही भयावह होगी। वर्तमान स्थिति में भारत में प्रतिदिन 250 से 300 लोगों की मृत्यु हो रही है।
अभी तक भारत में कुल संक्रमण की संख्या 3,05,948 हो चूकी है जिसमें से 1,52,398 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 1,44,817 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। वही अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो अभी तक कुल 8,718 लोगों की मौत हो चूकी है।
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाला राज्य अकेले महाराष्ट्र है जहां प्रति दिन 100 से 150 लोगों की मृत्यु हो जा रही है। अभी तक महाराष्ट्र में कुल 1,01,141 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमे से 47,796 लोग स्वस्थ हो चुके है अर्थात कोरोना को मात दे दिए है। लेकिन अभी भी 49,628 लोग कोरोना संक्रमित है। अगर महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या की बाट करे तो कुल 3,717 लोगों की मौत हो चूकी है।
दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां अभी तक कुल 40,698 केसेस कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। जिसमें से 22,047 लोग कोरोना को मत देकर स्वस्थ हो चुके है। लेकिन अभी भी कुल 18,284 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है। यहां मृत्यु के मामले कम देखे गए है अभी तक कुल 367 लोगों की मृत्यु हुई है जो की अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है।
वही तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां कुल 34,687 लोग संक्रमित है। जिसमें से 12,731 लोग स्वस्थ हो चुके है। 20,871 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित है तथा दिल्ली में स्वस्थ होने की दर भी बहुत कम है और दिल्ली में मृत्यु की बात करें तो अभी तक कुल 1,085 लोगों की जान जा चूकी है।
भारत दुनिया की सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले देश की सूची में चौथे स्थान पर पहुच गई है। अगर सरकार ने अभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वाले देश की सूची में भी शामिल हो सकता है।
Source: Covid19india.org read more