बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव प्रचार खत्म कर लौट रहे निर्दलीय प्रत्यासी को अपराधियों ने मारी गोली
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दरभंगा जिला अंतर्गत हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्यासी रवीन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गुरुवार की देर रात कुछ बदमाशों ने रास्ते में रोक कर गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। नर्दलीय प्रत्यासी रवीन्द्रनाथ सिंह समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात रविंदरसिंह चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव प्रचार कर वापस अपने गाँव दुगौली लौट रहे थे इसी क्रम में किसी व्यक्ति का कॉल आया फिर उनसे बात कर वो आगे बढ़े जिसके बाद कोठरी के पास कुछ अपराधियों ने उनकी कार को रोक कर फ़ाइरिंग करना शुरू कर दिया जिसके कारण प्रत्यासी को दो गोली लग गई।
वही गोली लगने के बाद बुरी तरह से घायल हुए निर्दलीय प्रत्यासी रवींद्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू को डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया है की घटना के सही वजह का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीड़ित के होश में आने के बाद उनका बयान लेकर फिर आगे की कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरी तरह से जांच कर रही है।