Bihar
बिहार मौसम अलर्ट: आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट, शाम तक भारी वज्रपात की चेतावनी, घर से बाहर ना निकलने की अपील
बिहार मौसम अलर्ट: बिहार के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है की बिहार के पूर्वी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर बेगुसराई, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी एवं सुपौल जिलें के कुछ भागों में 02 सितंबर को शाम तक हल्की से मध्यम बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
अलर्ट जारी करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील किया है की मौसम की स्थिति को देखते हुए खुले में ना निकले। अगर कोई व्यक्ति खुले में या खेत में हो तो उनसे आग्रह किया है की वे लोग किसी पक्के मकान के निचे चले जाए। किसी भी पेड़ के नीचे या खुले जगह में ना ठहरे अन्यथा वज्रपात से भारी नुकसान हो सकती है।