बिहार में 48 घंटे में जहरीली शराब के सेवन से 24 लोगों की हुई मौत, राजद प्रदेश सचिव ने सरकार के कार्यशैली पर उठाया सवाल
बिहार में पिछले 48 घंटे में जहरीली शराब के सेवन करने से 24 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इधर घटना को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे है। पिछले 48 घंटों में बिहार के गोपालगंज में 14 और बेतिया में 10 लोगों की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई हैl उधर अस्पतालों में एडमिट कई मरीजो की हालत गंभीर बनी हुई हैं जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब हो गई हैl
गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी हैl गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई हैl वहीं बेतिया में दस लोगों की संदिग्ध तरीके मौत होने से इलाके में सनसनी मच गई हैl घटना के बाद राजद ने प्रदेश की नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया हैl
ऐसे में अब राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इन घटनाओ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैl सरकार को घेरते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राजद के प्रदेश सचिव ने बताया की “मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो, दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होl