बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथी घोषित, 10 चरणों में सम्पन्न होगी चुनाव, 20 सितंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक समाप्त होगी पंचायत चुनाव
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथी घोषित: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा बुधवार को एक पत्र जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना को बताया गया है की पंचायत या ग्राम कचहरियों के आम चुनाव हेतु अधिसूचना निर्गत किया जाए। साथ ही बताया गया है की राज्य में 2016 में पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों के आम चुनाव द्वारा गठित पंचायतों एवं ग्राम कचहरीयो की कार्यावधि जून 2021 में समाप्त हो चुकी है। लेकिन कोविड 19 संक्रमण के कारण त्रिस्तरीय पंचायत/ग्राम कचहरी का चुनाव नहीं कराया जा सका है।
अतः बिहार सरकार अधिसूचना संख्या 03/2021 दिनांक 02/06/2021 द्वारा विघटित पंचायतों के स्थान पर परामर्श समिति का गठन किया गया है जो की दिनांक 02 जून 2021 से प्रभावी है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 के ड़ तथा बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की संसोधित धारा 14, धारा 39, धारा 66 एवं धारा 92 के अधीन उक्त पंचायत एवं ग्राम कचहरियों का गठन करना आवश्यक है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित तिथी पर चुनाव करवाई जाये यह निर्देश जारी की जाती है।
राज्य में पंचायतों/ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदो के लिए बिहार में दस चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाया जाए जिसके लिए तिथी निर्धारित की गई है 20/09/2021, 24/09/2021, 04/10/2021, 08/10/2021, 18/10/2021, 22/10/2021, 31/10/2021, 07/11/2021, 15/11/2021 एवं 25/11/2021 इस नियत तिथी पर मतदान संपन करवाया जाए एवं तदनुसार अधिसूचना 20 अगस्त को निर्गत करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
पूरे बिहार में इन पदो पर होना है चुनाव
- आठ हजार मुखिया के पदो पर
- आठ हजार सरपंच के पदो पर
- एक लाख बारह हजार वार्ड मेम्बर के पदो पर
- एक लाख बारह हजार कचहरी पंचों के पदो पर
- ग्यारह हजार पंचायत समिति सदस्य के पदो पर
- ग्यारह सौ जिला पार्षद के पदो पर
पूरे बिहार भर में कुल छः पदो के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाया जाना है जो की 10 चरणों में समाप्त की जाएगी। इस बार की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इवीएम मशीन से एवं ग्राम कचहरीयों का चुनाव मतपत्र से करवाए जाने की तैयारी की गई है।