बिहार में अपराध अपने चरम सीमा पर, एक दिन में 03 जिलों से लूटे गए लाखों रुपए, अब लूट की घटनाएं रोज की हेडलाइन बन गई
बिहार में प्रतिदिन किसी ना किसी जिले में लूट मार काट की घटनाएं होती रहती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अपराध इतना बढ़ गया है कि अपराधियों में किसी भी प्रकार का खौफ नाम की चीज नहीं दिख रही है। सरेआम पैसे लूट लिया जाता है गोली मार दिया जाता है और लोग देखते ही रह जाते हैं। जब मामला पुलिस के पास पहुंचता है तो बड़ी रकम का मामला पर तो कुछ सुनवाई भी होता है। लेकिन लाख दो लाख रुपए की घटनाएं वैसे ही सिर्फ रजिस्टर में दर्ज रह जाती है।
आज 01 सितंबर को बिहार के तिन जिलों में लाखों रुपए की लूट करके अपराधी निकल गया। जिसमें से एक घटना पर कार्रवाई करके पैसे को बरामद किया गया है।
पहली घटना बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की मध्य विद्यालय के समीप एक गैस एजेंसी कर्मी से पिस्टल का भय दिखाकर सरेआम दो लाख 17 हजार की लूट कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस इलाके की नाकेबन्दी कर छापेमारी में जुटी है पर अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है।
दुसरी घटना पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में पेट्रोल पंप कर्मी से 9 लाख 60 हजार रुपए दिनदहाड़े लुट लिया गया। पुलिस अभी तक अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है।
तीसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक के कर्मचारी से 26 लाख रुपए लूट लिया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए 26 लाख रूपये के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पकड़े गए अपराधी से पुछताछ की जा रही है।