केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान: पटना में शुक्रवार को बिहार विधानसभा सत्र में तेजस्वी यादव एवं नीतीश कुमार के बीच हुए हंगामे को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस हँगामें को लेकर कहा है की तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी किया है जिसे मैं दोहरा भी नहीं सकता हूँ।
गिरीराज सिंह के द्वारा एक बड़ी बयान देते हुए कहा गया है की नीतीश कुमार की सबसे बड़ी भूल है की उन्होंने लालू यादव को विधान मंडल दल का नेता बनाने का काम किया एवं तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किया था। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के इसी भूल का नतीजा है जो तेजस्वी यादव ने उनके प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी की है।
साथ ही लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा की लालू प्रसाद के द्वारा बीजेपी विधायक को फोन कर उसे विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित होने के लिए बोला गया था। इस फोन पर हुई लालू प्रसाद और बीजेपी विधायक के फोन काल्स का औडियो वाइरल को लेकर उन्होंने कहा है की लालू प्रसाद यादव जब चारा घोटाला में जेल गए थे तो उस टाइम भी जेल में रहकर सरकार चलाते थे। अभी भी वो जेल में रहकर ही अपनी सरकार बनाना चाह रहे है।