पिछले 24 घंटों में 325 लोगों की मौत, 11,502 नए कोरोना पाज़िटिव मिलें
भारत में पिछले 24 घंटों में 1,15,519 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 11,502 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। पिछले 24 घंटों में 325 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है। अब तो स्थिति ये आ चूकी है की प्रति दिन भारत में दस हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है।
भारत में अब तक 57,74,133 किये गए परीक्षणों में से कुल 3,32,424 लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। वही अगर बात करे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या की तो अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,53,106 पर पहुच गई है। कुल संक्रमित लोगों में से अब तक 1,69,797 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
भारत में अब तक कुल 9,520 लोगों की मौत हो चूकी है। मरने वालों मे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के लोग है जो मरने वालों की कुल संख्या में से 3,950 लोग महाराष्ट्र के है। संक्रमण की बात करे तो संक्रमण में भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में संक्रमित लोग पाए गए है। महाराष्ट्र मे कुल 1,07,958 लोग संक्रमित हुए है।
भारत में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है संक्रमण के मामले में यहां कुल 44,661 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमे से वर्तमान समय में कुल 19,679 मामले सक्रिय है। 24,547 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 435 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।
भारत में दिल्ली तीसरे स्थान पर है संक्रमण के मामले में यहां कुल 41,182 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमे से वर्तमान समय में कुल 24,032 मामले सक्रिय है। 15,823 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 1,327 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।
भारत में गुजरात चौथे स्थान पर है संक्रमण के मामले में यहां कुल 23,590 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमे से वर्तमान समय में कुल 5,779 मामले सक्रिय है। 16,333 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 1,478 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।
भारत में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है संक्रमण के मामले में यहां कुल 13,615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमे से वर्तमान समय में कुल 4,948 मामले सक्रिय है। 8,268 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 399 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।
सभी राज्यों का वर्तमान रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें