धक-धक गर्ल माधूरी दीक्षित के इंग्लिश सॉन्ग पर का डांस वीडियो वायरल हो रही है, यहां देखें वीडियो
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से प्रचलित माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके मनपसंद पुराने सॉन्ग के स्टेप से इंग्लिश सॉन्ग पर स्टेप करते नजर आ रही है। मजेदार की बात तो ये है की हिंदी सॉन्ग पर नहीं बल्कि इंग्लिश “Me too” सॉन्ग पर डांस कर रही है। इस वीडियो में माधूरी दीक्षित की डांस स्टेप और उनके ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
अभीनेत्री माधूरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो शेयर की है जिसमे इंग्लिश सॉन्ग पर “एक तो दिन में”, तो कभी ” तम्मा तम्मा सॉन्ग में”, फिर “चन्ने की खेत” में के सॉन्ग का स्टेप करते नजर आ रही है। इस वीडियो के डांस हुनर,अदाएं, ड्रेसिंग स्टाइल उनके फैंस को काफ़ी पसंद कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखी है If I was you. @reelsinstagram, @treadingreels
आपको बता दूं कि आजकल माधूरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री से दूर रह रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करती है। अपने फैंस के साथ फोटोज़ इंस्टाग्राम रील्स शेयर करते रहती है और अपने फैंस लोगों के दिल जीत लेती है।