दलसिंहसराई: पानी में तैरता मिला एक युवक की लाश, जताई जा रही हत्या कर फेकने की आशंका
दलसिंहसराई शहर के 34 नंबर रेलवे गुमटी के पास SH-88 रोड के पास खेतों के बीच स्थित बारिश के पानी से भड़े हुए गड्ढे में शनिवार को एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया। जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई घटनास्थल के पास उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को बाहर निकाला गया।
मृत युवक की पहचान भगवानपुर चकसेखु गाँव के वार्ड संख्या 01 निवासी बब्लू सादा का 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने बताया है की उसका बेटा पिछले दिन खेलने के लिए घर से निकला था जिसके बाद वो उस दिन घर नहीं आया। अगले ही दिन उसकी शव गड्डे में तैरता हुआ अवस्था में पाया गया है।
घटना को लेकर लोगों का कहना है की किसी ने युवक को मार के गड्ढे में फेंक दिया होगा। युवक को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया उसके बाद घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इस घटना की छानबीन शुरू कर दिया है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।