Health
तेज़ी से फैल रहा है कोरोना ओमिक्रोन, आपको घर में रखनी चाहिए कुछ मेडिकल गैजेट्स
तेज़ी से फैल रहा है कोरोना ओमिक्रोन, आपको घर में रखनी चाहिए कुछ मेडिकल गैजेट्स। आपको इस पोस्ट में बताने जा रही हूं कि ओमिक्रोन केस दुनिया भर में फैलते जा रहा है। इसलिए आपको घर मेडिकल गैजेट्स रखना चाहिए।
- कोरोना में पल्स ऑक्सीमीटर ( pulse oximeter) अधिक जरूरत मेडिकल गैजेट्स हैं। आप इस से ब्लड ऑक्सीजन लेवल देख सकते हैं। अगर लेवल कम देखे तो तुरन्त डॉक्टर के पास जाए या कॉल करें।
- कांटेक्टलेस थर्मामीटर या आईआर थर्मामीटर ( contactless thermometers nd IR thermometers) से फिजिकल टच किए आप टेंपरेचर माप सकते हैं।
- नेबुलाइज मशीन ( Nebulizer machine) से आप लंग्स में डायरेक्ट ऑक्सीजन पहुंचाया जाता हैं।
- यूवी स्टेरिलाइजर ( UV sterilizer) से आप खुद के गैजेट्स एवं दूसरे डिवाइस (device) को इन्फेक्शन और जर्म्स को देख सकते हैं।