Education
जुलाई CTET एग्जाम नहीं होगा जुलाई में नोटिस जारी, पढ़िए पूरी खबर
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CTET ने आज नोटिस जारी कर बताया है की जुलाई में 05/07/2020 से होने वाली एग्जाम को रद्द कर दिया गया है। CTET ने आज नोटिस जारी कर ये बताया है की CTET की 14वीं इडिशन का परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित था जिसे अब प्रस्तावित तिथि पर नहीं लिया जाएगा।
कोविड 19 संक्रमण के कारण स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने इस कदम को उठाया है। उन्होंने बताया है की जुलाई CTET के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है उन्हे बोर्ड के अगले घोषणा तक इंतजार करना पड़ेगा।
स्थिति सामान्य होने पर इग्ज़ैम को कन्डक्ट करवा लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए और अगले इग्ज़ैम की तिथि की घोषणा की जानकारी पाने के लिए आवेदक CTET का अधिकारीक वेबसाईट को रेगुलर विज़िट करते रहे है।