कोरोना वायरस के चपेट में आए बिहार के सभी जिला: जानिए सभी जिलों का आकड़ा
कोरोना वायरस के चपेट में आए बिहार के सभी जिला: जानिए सभी जिलों का आकड़ा
बिहार के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। लॉकडाउन 2.0 तक तो बिहार के कुछ ही जिलों में कोरोना संक्रमण देखने को मिला था। लेकिन लॉकडाउन 3.0 के अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों का आगमन होते ही धीरे धीरे कोरोना वायरस का केस काफी तेजी से फैलती जा रही है।
लॉकडाउन 2.0 तक समस्तीपुर जिलें में एक भी केस सामने नहीं आया था। लेकिन लॉकडाउन 3.0 जब से शुरू हुई है तब से जैसे जैसे बिहार के बाहर रहने वाले मजदूर अपने घर को लौटे है साथ में वो कोरोना संक्रमण को भी साथ लेके आए है। अभी समस्तीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। हालंकी अभी तक समस्तीपुर जिलें में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौते नहीं हुई ये खुसी की बात है।
लेकिन अभी कोरोना का संक्रमण और भी बढ़ने की संभावना है क्योंकि प्रवासी मजदूर अभी बिहार में आ ही रहे है। पता नहीं ये कोरोना वायरस कितना भयावह रूप लेगा क्योंकि जिस तरह से कोरोना के मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार ने भी लॉकडाउन खत्म करने की बात कर रही है। फिलहाल तो कुछ सेवा को चालू भी कर दिया गया है।
जब लॉकडाउन 4.0 शुरू होगा तो पता नहीं कितनी तेजी से संक्रमण फैलेगा। क्योंकि लॉकडाउन 4.0 में बहुत सारी गतिविधियां शुरू होने जा रही है तो जाहीर सी बात है की कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ेगा। आप लोग खुद को एक दूसरे से दूरी बनाए रखे अन्यथा कोरोना वायरस को नियंत्रित करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
नीचे पढ़ें वर्तमान समय में बिहार के विभिन्न जिलों में कितना कोरोना वायरस के मरीज पाए गए है।
समस्तीपुर-11, शिवहर-3, पूर्णिया-4, सुपौल-4, वैशाली-4, लखीसराय-4, अररिया-4, जहानाबाद-5, बांका-7, सीतामढ़ी-7, शेखपुरा-8, गया-8, सारण-9, मधेपुरा-9, किशनगंज-9, सहरसा-10, कटिहार-12, अरवल-12, मुजफ्फरपुर-12, नवादा-13, पूर्वी चंपारण-14, दरभंगा-16, औरंगाबाद-17, भोजपुर-21, गोपालगंज-22, पश्चिमी चंपारण-25, भागलपुर-26, खगड़िया-27, मधुबनी-30, कैमूर-32, सिवान-34, बेगूसराय-40, नालंदा-51, बक्सर-56, रोहतास-72, पटना-79, मुंगेर-115
बिहार के मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं वैशाली में एक – एक लोगों की मौत हो चुकीं है। कुल मिलकर बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
To know current status Click here