Samastipur
का० वैद्यनाथ ठाकुर पूर्व जिला मंत्री को श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि संकल्प सभा आयोजित किया गया
कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत जटमलपुर पंचायत में भाकपा के पूर्व जिला मंत्री वैद्यनाथ ठाकुर के द्वादशा (पगड़ी बंधन ) के मौके पर पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि संकल्प सभा का आयोजित किया गया हैं।
मौके पर भाकपा के प्रांतीय नेता रामचन्द्र महतो , प्रयागचन्द्र मुखिया , भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , माकपा के जिला मंत्री रामाश्रय महतो , राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भाकपा नेता सुधीर देव , संजय कुमार , माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , शिक्षाविद प्रोफेसर अजित कुमार शर्मा , राजद नेता संदीप सरकार आदि मौजूद थे।