उजियारपुर: NH-28 पर बहिरा चौर के पास हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
Ujiarpur News: उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत सातनपुर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रविवार की शाम को NH-28 पर बहिरा चौर के पास ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिसके कारण एक व्यक्ति उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसारी पंचायत निवासी भोला राय का पुत्र चंदन राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। एवं उसके साथ जा रहे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था।
घायल व्यक्ति की पहचान दलसिंहसराई थाना क्षेत्र के मकदमपुर वार्ड संख्या 04 निवासी हीरा राय का 24 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर विशनपुर-दलसिंहसराई पथ पर कोनैला चौक के पास रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगा।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है की व्यक्ति अपने एक मित्र के साथ बालू को अनलोद करके सातनपुर से अपने घर लौट रहा था इसी बीच सातनपुर बाहिर चौर के पास में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मारते हुए व्यक्ति को कुचलते हुए फरार हो गया। सड़क जाम की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया।